32 बोतल और 110 अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुये 02 अभियुक्त गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद पौड़ी गढ़वाल श्री यशवन्त सिंह चौहान के आदेशानुसार विधान सभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत आदर्श आचार सहिता का उल्लघंन करने वालों, अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालों, अपराधों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों एवं जनपद स्तर पर गठित SST/FST टीमों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा जोशी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी श्री गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष श्री कमलेश शर्मा के नेतृत्व में FST II (B) टीम द्वारा दौराने चैकिंग अभियुक्त दिनेश सिंह एवं कैलाश चन्द्र को किल्वोखाल के पास से वाहन संख्या UK 04T0466 32 बोतल 110 अद्दे अवैध शराब का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार थाना रिखणीखाल पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। जनपद में आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन करने वालों, अपराधों की रोकथाम, नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है। अभियुक्त पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0- 06/2022, धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम। पुलिस टीम उपनिरीक्षक श्री कमलेश शर्मा,सेक्टर मजिस्ट्रेट श्री राकेश कुमार,मुख्य आरक्षी 01 ना0पु0 विजय नौटियाल, आरक्षी 103 ना0 पु0 चरण सिंह कृपाराम, होमगार्ड मन्दीप, पीआरडी भरत सिंह ने अभियुक्त से बरामद माल 32 बोतल 110 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब वाहन संख्या UK 04T0466 से बरामद माल किया।