चमन लाल महाविद्यालय में 1 मई से 31 मई तक मनाए जा रहा है तंबाकू निषेध माह
लंढौरा। चमन लाल महाविद्यालय में 1 मई से 31 मई तक मनाए जा रहे तंबाकू निषेध माह के अंतर्गत तंबाकू निषेध समिति द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महा विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष राम कुमार शर्मा ने युवाओं का आह्वान किया कि वह तंबाकू जैसे नशीले पदार्थों से दूर रहें और इस संबंध में समाज में जागरूकता भी फैलाएं। प्राचार्य डॉक्टर सुशील उपाध्याय ने कहा कि तंबाकू और इसके जैसे नशीले पदार्थ कैंसर जैसी घातक बीमारी का बड़ा कारण है। यह हमारा कर्तव्य है कि हम समाज को नशे जैसी बुराई से दूर रखने में सहयोग करें। मुख्य वक्ता ए एन ओ लेफ्टि.(डॉ )अपर्णा शर्मा ने तंबाकू और नशीले पदार्थ से होने वाली हानियों के विषय में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि इससे ना केवल हमारा स्वास्थ्य खराब होता है बल्कि हम पर और हमारे परिवार के ऊपर आर्थिक बोझ भी पड़ता है। नशे का सेवन करने वाले अधिकतर लोग असमय मृत्यु का शिकार हो जाते हैं जिससे उनका परिवार परेशानियों से घिर जाता है। इस स्थिति से बचने का सबसे सरल उपाय है कि हम नशे से दूर रहें।
कार्यक्रम में डॉक्टर नीतू गुप्ता डॉ अनीता शर्मा डॉक्टर मीरा चौरसिया आदि ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संयोजन और मंच संचालन तंबाकू निषेध समिति प्रभारी डॉ श्वेता ने किया। इस अवसर पर हिमांशु, प्राची, अभिषेक, सलोनी आदि का विशेष सहयोग रहा।