हत्या में फरार अभियुक्त को देहरादून, थाना डालनवाला पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया
थाना डालनवाला को सूचना प्राप्त हुई कि करनपुर क्षेत्र में निवासरत एक व्यक्ति सुरेन्द्र कुमार जयसवाल का शव उनके आवास 68-करनपुर में पडा है, जिनकी सम्भवतः हत्या की गयी है। उक्त सूचना से उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराते हुए प्रभारी निरीक्षक डालनवाला मय पुलिस बल के तत्काल मौके पर पहुंचे, मौके पर श्री सुरेन्द्र कुमार जयसवाल का शव घर की दूसरी मंजिल पर पडा हुआ था, जिनके गले पर काले रगं के बैग की फीती लिपटी हुई थी। प्रथम दृष्टया बैग की फित्ती से गला घोंटकर मृतक की हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा था। मौके पर फील्ड यूनिट की टीम को बुलाकर फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी करते हुए आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। घटना के समबन्ध में मृतक के परिजनों को अवगत कराते हुए मौके पर बुलाया गया, जिनके द्वारा बताया गया कि मृतक सुरेन्द्र कुमार जयसवाल वन विभाग से सेवानिवृत्त थे तथा लगभग पिछले 25 वर्षों से अपने परिवार से अलग करनपुर स्थित उक्त आवास में अकेले रह रहे थे। घटना के सम्बन्ध में मृतक की पत्नी श्रीमती आशा जयसवाल पत्नी स्व0 सुरेन्द्र कुमार जयसवाल निवासी: 16 अखाडा मोहल्ला कोतवाली नगर द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना डालनवाला में अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशानुसार घटना के अनवारण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी डालनवाला के पर्यवेक्षण में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीमों द्वारा घटना के अनावरण हेतु मृतक के घर में हो रहे निर्माण कार्य में लगे मजदूरों व आस-पास के लोगों से पूछताछ करते हुए घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों का गहनता से विश्लेषण किया गया, साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए सर्विलांस के माध्यम से संदिग्ध नम्बरों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी। सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन के दौरान दिनांक: 30-03-2022 की रात्रि मृतक के घर पर एक संदिग्ध व्यक्ति जाते हुए तथा दिनांक : 01-04-2022 की प्रात: घर से बाहर आते हुए दिखाई दिया। जिसके सम्बन्ध में मृतक के घर पर निर्माण कार्य में लगे मजदूरों से जानकारी करने पर उनके द्वारा उस व्यक्ति की पहचान राहुल कुमार के रूप में की गयी तथा बताया कि मृतक द्वारा उक्त व्यक्ति को अपना भतीजा बताते हुए उनसे मिलवाया था तथा घटना के बाद से ही उक्त व्यक्ति घर से गायब है। मृतक के परिजनों से इस सम्बन्ध में जानकारी करने पर उनके द्वारा मृतक उपरोक्त का राहुल कुमार नाम का कोई भतीजा अथवा रिश्तेदार नहीं होना बताया गया। मृतक के काल डिटेल के अवलोकन से अभियुक्त राहुल कुमार पुत्र सुरेश सिंह निवासी: ग्राम नगला फौजदार थाना बहज, जिला भरतपुर राजस्थान का घटना में संलिप्त होना प्रकाश में आया। जिस पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना डालनवाला तथा एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा सभी सम्भावित स्थानों पर दबिशें दी गयी परन्तु अभियुक्त घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था। दिनांक: 21-04-2022 को मां0 न्यायालय से अभियुक्त का गैर जमानती वांरट प्राप्त किया गया, जिसके उपरान्त पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्त राहुल कुमार पर 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया। दिनांक : 20-05-2022 को मां0 न्यायालय से धारा: 82 सीआरपीसी का नोटिस प्राप्त कर दिनांक: 23-05-2022 को अभियुक्त के विरूद्ध धारा: 82 सीआरपीसी की कार्यवाही अमल में लायी गयी। इस दौरान पुलिस टीम को गोपनीय रूप से सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त उपरोक्त राजस्थान में भिवाडी नामक स्थान पर छुपकर रह रहा है। जिस पर तत्काल नन्दकिशोर भट्ट प्रभारी निरीक्षक डालनवाला के नेतृत्व में थाना डालनवाला तथा एसओजी की संयुक्त टीम को राजस्थान रवाना किया गया। पुलिस टीम: नन्द किशोर भट्ट: प्रभारी निरीक्षक डालनवाला, उ0नि0 नवनीत भण्डारी, कां0 गजेन्द्र , कां0 महेश, कां0 जसवन्त व एसओजी टीम:- के0आर0पाण्डे, निरीक्षक एसओजी, कां0 आशीष शर्मा, कां0 किरन, कां0 पंकज, कां0 अरशद द्वारा राजस्थान में अभियुक्त के सम्बन्ध में गोपनीय रूप से जानकारी एकत्रित करते हुए आज दिनांक: 28-05-2022 को सुबह एस0टी0एफ़0 देहरादून की भी एक टीम उपरोक्त अभियुक्त की तलाश में राजस्थान पहुंची, जिसको साथ लेकर अभियुक्त राहुल कुमार उपरोक्त को भिवाडी जनपद अलवर राजस्थान से संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त राहुल कुमार द्वारा बताया गया कि मेरी पहचान मृतक सुरेन्द्र कुमार जायसवाल से लगभग 05 से 06 वर्ष पूर्व गोवर्धन मथुरा में हुई थी, उस दौरान मृतक उपरोक्त ने मुझसे जान-पहचान बढाते हुए मुझे मथुरा में अलग-अलग स्थानों पर घुमाया था, इस दौरान मथुरा में मृतक सुरेन्द्र ने मुझे अपने साथ अप्रकृतिक सम्बन्ध बनाने तथा उसके एवज में पैसे देने की बात कही। चूंकि मैं नशे का आदि था तथा आर्थिक स्थिती ठीक न होने के कारण मैं अपने शौक पूरे नहीं कर पाता था इसलिये मैं उसकी बातों में आकर इस काम के लिये राजी हो गया। उसके पश्चात मृतक सुरेन्द्र व मैं लगातार एक दूसरे के सम्पर्क में रहे तथा काफी समय तक गोवर्धन मथुरा में ही एक दूसरे से मिलते रहे। कुछ समय पूर्व मेरे द्वारा ऐसे कामों को करने से मना करने तथा मृतक सुरेन्द्र से कोई सम्बन्ध न रखने की बात कहने पर मृतक राजस्थान मेरे घर पहुंच गया तथा उसके द्वारा अपने साथ सम्बन्ध नही बनाने की दशा में मुझे मेरे रिश्तेदारों तथा गांव वालों के सामने बदनाम करने की धमकी दी गयी। जिस पर मुझे पुनः न चाहते हुए भी उसकी बात माननी पडी तथा उसके साथ सम्बन्ध बनाने पडे। तीन-चार माह पूर्व मैं काम की तलाश में हरिद्वार आया तथा सिडकुल में दैनिक मजदूरी पर काम करने लगा। इस दौरान मृतक सुरेन्द्र द्वारा मुझे बदनाम करने की धमकी देकर बार-बार मुझे अपने साथ सम्बन्ध बनाने के लिये मजबूर किया गया। जिससे मैं काफी ज्यादा परेशान हो गया था। दिनांक: 30-03-2022 को भी मृतक ने मुझ पर दबाव बनाकर मुझे देहरादून बुलाया तथा दिनांक: 01-04-2022 को प्रात: जब मैं अपने काम पर वापस जाने लगा तो उसके द्वारा मुझ पर दोबारा सम्बन्ध बनाने का दबाव डाला गया, जिस पर आक्रोशित होकर मैने पास ही पडे एक बैग की फित्ती से मृतक का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी तथा वहां से फरार हो गया। पुलिस द्वारा पकडे जाने के डर से कुछ समय मैं परवल हरियाणा में छुपा रहा तथा उसके बाद अलवर राजस्थान में रहकर दिहाडी/मजदूरी का कार्य कर रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्त:
राहुल कुमार पुत्र सुरेश सिंह निवासी: ग्राम नगला फौजदार थाना बहज, जिला भरतपुर राजस्थान उम्र 23 वर्ष