जनपद की महिला हेल्प डेस्क में नियुक्त महिला पुलिस कार्मिकों की 02 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
आदर्श पुलिसिंग की नजीर बनाने के लिये शुरू की गयी कार्यशाला
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया, पौड़ी गढ़वाल श्रीमती श्वेता चौबे ने जनपद के समस्त थानों की महिला हेल्प डेस्क प्रभारियों/महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला कर्मियों की आज दिनांक 05.12.2022 को 02 दिवसीय Training Of Trainers (TOT) कार्यशाला का महिला थाना श्रीनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया, पौड़ी गढ़वाल द्वारा शुभारम्भ किया गया। महोदया द्वारा बताया गया कि कार्यशाला में महिला पुलिसकर्मियों को थाने पर आने वाले फरियादियों से किस तरह व्यवहार करना है, किस तरह वार्तालाप करनी है और कैसे फरियादी की शिकायतों को सुनकर उसका त्वरित निस्तारण कराया जा सके तथा थाने पर पहुंचने वाले फरियादियों को सकारात्मक और सहयोगी माहौल देने के लिए यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी गढ़वाल श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा महिला हेल्प डेस्क प्रभारियों/महिला हेल्प डेस्क में नियुक्त महिला कर्मियों को निर्देशित किया गया कि उक्त प्रशिक्षण के उपरान्त अपने-अपने थानों पर निम्न कार्यवाही करेंगेः-
अपने-अपने थानों में महिला हेल्प डेस्क पर अपनी शिकायत लेकर आने वाली पीड़ित महिला को विश्वास में लेकर उनकी शिकायत को गम्भीरता से ध्यानपूर्वक सुनेगी एवं शिकायत का तत्काल निस्तारण करेंगी।
काउन्सलिंगः-अपने-अपने थानों पर आने वाली पीड़ित महिलाओं की नियमानुसार कॉउन्सलिंग करेंगी।
जागरूकताः- अपने क्षेत्र के स्कूल/कॉलेजों में जाकर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करेंगे जिसके अन्तर्गत निम्न कार्यवाहियाँ करेंगेः-
(I) Self Defence Training/UAC (Un Armed Combat) का प्रशिक्षण देंगे।
(II) गुड टच बेड टच के अन्तर के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।
(III) पोक्सो एक्ट/Legal Rights के बारे में जानकारी देंगे, जिससे स्कूली छात्राओं में सुरक्षा की भावना जागृत होगी एवं विपरीत परिस्थितियों में बहादुरी से सामना करने में सहायक होगी।
(IV) असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल साइट्स का गलत इस्तेमाल करते हुये छात्राओं के साथ फेक आईडी बनाकर ब्लैकमेल जैसी घटनाये की जाती है इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिये छात्राओं को साईबर सेफ के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।
महिला सम्बन्धी अपराधों की विवेचनाओं को प्राथमिकता प्रदान करते हुये विवेचनात्मक कार्यवाही की गुणवत्ता*में सुधार लायेंगे।
अपने-अपने थाना क्षेत्र में “PINK UNIT” स्कूल/कॉलेज खुलने एवं बन्द होने के समय स्कूल/कॉलेज के बाहर सक्रिय रहकर गश्त करेंगे, Police Presence बनाये रखेंगे, छात्राओं से बातचीत कर सुरक्षा का भरोसा दिलायेंगे, जिससे छात्राओं के बीच पुलिस के प्रति सुरक्षा का भाव बना रहे।
उक्त 02 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान श्री विभव सैनी, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन द्वारा साईबर अपराधों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। श्री राजीव डोभाल, अपर अभियोजन अधिकारी श्रीनगर द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध एवं पोक्सो एक्ट विषय पर एवं इस प्रकार के अपराध की विवेचना के सम्बन्ध में जानकारी दी जायेगी। महिला उपनिरीक्षक प्रमिला बिष्ट थानाध्यक्ष महिला थाना श्रीनगर द्वारा गुड टच बैड टच एवं अपर उपनिरीक्षक विजया चौधरी द्वारा महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम व इससे बचाव के सम्बन्ध में जानकारी दी जायेगी। प्रशिक्षण के उपरान्त इन प्रशिक्षित महिला पुलिस कर्मियों को Training Of Trainers (TOT) के रूप में अपने-अपने थाना क्षेत्र के पड़ने वाले समस्त शिक्षण संस्थानों में भेजकर वहाँ अध्ययन करने वाली छात्राओं को आत्म रक्षा हेतु प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षक श्री सागर पुरी द्वारा आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।