यूटूबर अनुराग डोभाल UK07 द्वारा व RTO देहरादून के सहयोग से बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चला रहे करीब 100 चालकों को हेलमेट वितरित किये गए।
आज मंगलवार, दिनांक 16 मई 2023 को देहरादून निवासी व विख्यात यूटूबर अनुराग डोभाल UK07 द्वारा व RTO देहरादून के सहयोग से एक रोड सेफ्टी अवेयरनेस मोटरसाइकिल कैंपेन (रैली) का आयोजन किया गया।
जिसमें यूट्यूबर अनुराग डोभाल द्वारा रोड सेफ्टी कैंपेन के दौरान बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चला रहे करीब 100 चालकों को हेलमेट दिए गए व दोपहिया वाहन पर सवार होने से पहले हेलमेट जरूर पहनने का संदेश दिया।
बता दे अनुराग डोभाल देहरादून से ही निवासी हैं जो यूट्यूब पर बाइक व कार राइड कंटेंट अपलोड करते हैं। हाल ही में अनुराग के यूट्यूब पर 6 मिलीयन सब्सक्राइबर्स पूरे हुए हैं व इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन फॉलोवर्स हैं।
उक्त कैंपेन रैली के दौरान अनुराग ने बताया कि उन्हें देहरादून के साथ साथ देश भर के कई लाखों युवा उन्हें देख व फॉलो करते हैं। जिस कारण ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर नई पीढ़ी व यंग राइडर्स को वह सेफ राइटिंग का संदेश देना चाहते थे। इसी उद्देश्य से यह कार्यक्रम भी आयोजित कराया गया।
अवेयरनेस कैंपेन का मार्ग कुछ इस प्रकार रहा – RTO ऑफिस (आरम्भ) से मसूरी डायवर्सन से यूटर्न दिलाराम चौक की ओर, गांधी पार्क से वापस RTO कार्यालय की ओर।
अवेरनेस कैंपेन रैली को 12 बजे RTO कार्यालय से RTO प्रशासन व अनुराग द्वारा फ्लैग ऑफ किया गया।
इस मौके पर RTO एनफोर्समेंट शैलेश तिवारी, RTO एडमिन सुनील शर्मा, परिवहन कर अधिकारी अनुराधा पंत सहित आरटीओ का बाइक दस्ता मौजूद था।