Read Time:1 Minute, 20 Second
चमन लाल महाविद्यालय में 84 उत्तराखंड एनसीसी बटालियन की ऑफिशल विजिट ,कमान अधिकारी ने दिए दिशा निर्देश।
आज दिनांक 27 जुलाई 2023 को 84 उत्तराखंड एनसीसी वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल आर रमेश द्वारा चमन लाल महाविद्यालय का निरीक्षण किया गया। कमान अधिकारी ने विद्यालय के विस्तार पूर्वक कार्य प्रणाली एवं एनसीसी ट्रेनिंग संबंधित दस्तावेजों की गहराई से जांच की। इस दौरान कमान अधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री राम कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य डॉ दीपक अग्रवाल, कार्यालय अधीक्षक दिनेश त्यागी , विद्यालय के A N.O डॉ अपर्णा शर्मा, बटालियन के सूबेदार मेजर केदार सिंह, ट्रेनिंग को ऑर्डिनेटर रवि कपूर एवं विद्यालय के अन्य शिक्षक व एनसीसी कैडेट आदि स्थित थे।