स्मार्ट पुलिसिंग की ओर बढ़ते पौड़ी पुलिस के कदम।
जनपद पौड़ी मुख्यालय में बन रहे “Smart and Intelligent Command and Control Room” के तहत शहर क्षेत्र में लगाये जाने वाले हाई रिजॉल्यूशन सी.सी.टी.वी कैमरों के स्थलों का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे ने किया निरीक्षण।*
भारत सरकार द्वारा Assistance to States for Modernization of Police Scheme के तहत जनपद पौड़ी मुख्यालय में बन रहे “Smart and Intelligent Command and Control Room” के अन्तर्गत आज दिनाँक 08.08.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा जनपद पौड़ी मुख्यालय क्षेत्र के बस अड्डा, छत्रीधार, धारा रोड़, जेल गधेरा, अपर बाजार, ऐजेन्सी चौक, सर्किट हाउस तिराहा, कण्डोलिया तिराहा आदि मुख्य-मुख्य स्थानों में एन्ट्री एवं निकासी प्वाइंटों पर लगाये जाने वाले हाई रिजॉल्यूशन वाले सी.सी.टी.वी. कैमरों के स्थलों का निरीक्षण किया गया।
थाना पौड़ी क्षेत्र में पुलिस द्वारा कुल 58 सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाये जाने हैं। जिनमें से 06 ANPR कैमरे हैं, जो ऑटोमेटिक वाहन के नम्बर प्लेट को तुरन्त पता करने में सक्षम होंगे। जो पूरे शहर मुख्यालय को कवर करेंगे। जिनकी मॉनिटरिंग हेतु “Smart and Intelligent Command and Control Room” संचार शाखा पौड़ी में स्थापित किया गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत जनपद के थाना श्रीनगर क्षेत्र में 30, कोटद्वार में 06 एवं लक्ष्मणझूला में 27 हाई रिजॉल्यूशन कैमरे पूर्व में लगाए जा चुके हैं। जिनको उपरोक्त कण्ट्रोल रूम से इंटीग्रेट किया जायेगा। साथ ही जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों के बैकों, बाजारों व अन्य अधिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी उक्त कन्ट्रोल रुम से इन्टीग्रेट किया जायेगा।
जनपद के उपरोक्त थानों के कस्बा क्षेत्र के रुटों पर एन्ट्री एवं निकासी प्वाइंटों पर कैमरों का रुख ऐसी दिशा में लगाया जायेगा, जिसमें संदिग्ध अपराधियों व वाहनों की पहचान हो सके। उक्त कैमरों को लगाने का मुख्य उद्देश्य आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने व यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाये रखना है।