प्रचार के अतिंम दिन 44 विधानसभा पिथौरागढ़ में घर घर जाकर प्रचार किया
दिनाँक 11 और 12 फरवरी को 44 पिथौरागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री मयूख महर के पक्ष में श्रीमती रुकमणी जोशी, प्रदेश महासचिव महिला कांग्रेस और सदस्य जिला पंचायत पिथौरागढ़ (मर्सोली) ने सेल सल्ला जाजर चिंगरी हिमतड़ बडाबे तोली लोदगाड ग्यालपानी आदि क्षेत्रों में घर घर जाकर लोगों से संपर्क किया और 14 फरवरी को मयूख महर और कांग्रेस के पक्ष मतदान करने की अपील की। श्रीमती रुकमणी जोशी ने दावा किया कि कांग्रेस प्रत्याशी श्री मयूख महर 44 पिथौरागढ़ विधानसभा से 15000 वोटों से ज़्यादा मतों से विजय हासिल करेंगे।