
मोटर साईकिल पाकर, मोटर साईकिल स्वामी ने पौड़ी पुलिस का किया धन्यवाद।
दिनाँक 30.06.2024 को श्री ललित मोहन, पुत्र श्रीधर खरे, निवासी श्रीकोट गंगानाली, श्रीनगर गढ़वाल द्वारा चौकी श्रीकोट पर आकर बताया कि एक लड़का अभिषेक उर्फ अब्बू जो टिहरी गढ़वाल का रहने वाला है, उनके साथ मिल्क सप्लाई का काम करता था।
उसने दिनाँक 16.06.2025 को उनसे किसी आवश्यक कार्य के लिये उनकी मोटर साईकिल नम्बर UK-12A-4136 (डिस्कवर) माँगी और अब मोटर साईकिल देने में आनाकानी करते हुये उनका फोन भी नहीं उठा रहा है।
जिस पर चौकी श्रीकोट पुलिस टीम श्री मुकेश गैरोला प्रभारी चौकी श्रीकोट, हे.कान्स. प्रतीक चौधरी व हरीश – सीआईयू कोटद्वार द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुये अपने प्रयासों से लड़के व उसके परिवारवालों से सम्पर्क कर दिनाँक 01.07.2025 को उक्त अभिषेक उर्फ अब्बू को श्रीकोट बुलाकर वाहन स्वामी उपरोक्त ललित मोहन को उनकी बाईक वापस दिलवाई गयी।
वाहन स्वामी ललित मोहन ने अपनी बाईक वापस पाकर पौड़ी पुलिस को धन्यवाद किया गया।
मोटर साईकिल UK-12A-4136 (डिस्कवर) स्वामी- ललित मोहन, पुत्र श्री श्रीधर खरे, निवासी श्रीकोट गंगानाली, श्रीनगर गढ़वाल, जनपद पौड़ी गढ़वाल।