Read Time:1 Minute, 17 Second
अंकिता हत्याकांड में धामी सरकार का एक और बड़ा फैसला
अंकिता हत्याकांड में धामी सरकार का एक और बड़ा फैसला, अंकिता हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के भाई अंकित आर्य को उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के नामित उपाध्यक्ष पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। साथ ही अंकित आर्य एवं उनके पिता विनोद आर्य को भाजपा से भी निष्कासित कर दिया गया है।
अंकिता मर्डर केस पर मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट अंकिता का पार्थिव शव बरामद कर लिया गया।इस हृदय विदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है।
दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए एसआईटी गठित करने के निर्देश। पुलिस उपमहानिरीक्षक पी. रेणुका देवी के नेतृत्व में SIT का गठन करने के निर्देश। इस गंभीर मामले की गहराई से त्वरित जांच के भी आदेश दे दिए हैं।