PAN CARD को AADHAR CARD से लिंक करने के नाम पर हुई ठगी, पौड़ी पुलिस ने करायी ठगी गई धनराशि वापस।
- SSP पौड़ी के निर्देशन में साइबर ठगी के शिकार हुये 03 व्यक्तियों के खाते में वापस करायी गयी ₹1,39,000/- की धनराशि।
वर्तमान समय में साइबर ठगों द्वारा आमजनों को फोन कॉल (बिजली कनेक्शन काटने, इंश्योरेंस पॉलसी कराने आदि के नाम पर), ई-मेल, लिंक भेजकर एवं सोशल साइट्स (फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि) पर भिन्न-भिन्न प्रकार के लुभावने ऑफरों के लालच दिया जा रहा है जिनमें से कई व्यक्ति लालच में आकर साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं। इसी प्रकार के तीन मामलों की शिकायतें जनपद की साइबर सेल कोटद्वार प्राप्त हुयी।
𝘾𝙖𝙨𝙚 1-
दिनाँक 30.01.2023 को आवेदक डॉ महेन्द्र पाल सिंह, अपर कालाबढ, थाना कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा Pan card को aadhar card से लिंक करने के नाम पर ₹1,58,875/- की ऑनलाईन ठगी की गयी है।
𝘾𝙖𝙨𝙚 2-
दिनांक- 08.03.2023 को आवेदक स्पर्श प्रजापती, निवासी कमल बुक डिपो नियर मार्केट चर्च रोड, कोटद्वरा, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक के साथ ₹10,000/- की धनराशि की ऑनलाईन ठगी की गयी है।
𝘾𝙖𝙨𝙚 3-
दिनाँक 27.02.2023 को आवेदिका ममता असवाल, निवासी पदमपुर मोटाढाक,कोटद्वार पौडी गढवाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदिका के साथ ₹30.000/- की धनराशि ऑनलाईन ठगी की गयी है।
उपरोक्त प्रकरणों का SSP पौड़ी द्वारा संज्ञान लेकर जनपद की साइबर सेल को उक्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिसके क्रम में शिकायतकर्ता डॉ0 महेन्द्र पाल सिंह के ₹99,000/-, श्री स्पर्श प्रजापति के ₹10,000/-*एवं श्रीमती ममता असवाल के साथ हुयी ₹30,000/- की ऑनलाइन ठगी के सम्बन्ध में जनपद की साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये नियमानुसार सम्बन्धित पैमेन्ट गेटवे /बैंक नोडल से पत्राचार कर उपरोक्त व्यक्तियों की धनराशि को उनके *खातों में वापस करायी गयी। जो कि आवेदकों के खातों में प्राप्त हो चुकी है। जिसके सम्बन्ध में आवेदकों द्वारा पौड़ी पुलिस का धन्यवाद किया गया।
पौड़ी पुलिस की आम जनमानस से अपीलः-
◆ किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहें।
◆ किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें।
◆ अंजान लिंक, ऑनलाइन जॉब्स आफर से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक ना करें।
◆ अंजान QR Code स्कैन ना करें।
◆ जागरूक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरूक करें।
◆ यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना एवं साईबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें।