चमन लाल महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वाधान में विगत 14 दिवसीय व्याख्यान श्रृंखला का समापन
लंढौरा, चमन लाल महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वाधान में विगत 14 दिवसीय व्याख्यान श्रृंखला के समापन सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. संतोष कुमार सिंह, राजकीय महाविद्यालय खानपुर तथा डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी से उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय कोषाअध्यक्ष अतुल जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री राम कुमार शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात बीए की छात्रा ने सरस्वती वंदना की बतौर मुख्य वक्ता डॉ. संतोष कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि समाज में स्वतंत्रता और समानता का अधिकार सबको मिलना चाहिए बिना इसके मानव जीवन अत्यंत कुंठित हो जाता है और बताया कि विगत वर्षों में समानता के अधिकारों का हनन हुआ है। इसी क्रम में डॉ. प्रताप बिष्ट ने भी समाज की दशा और दिशा पर प्रकाश डाला और बताया कि आज के सामाजिक परिवेश में व्यक्ति को किन किन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है आज देश की अर्थव्यवस्था राजनीतिक एवं सामाजिक व्यवस्था को लेकर चिंता व्यक्त की दोनों में किसी भी प्रकार का समन्वय स्थापित नहीं हो पा रहा है। इसी श्रंखला में माननीय श्री अतुल हरीश जी ने बताया कि देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था किस प्रकार परिवर्तित हो रही है विगत 5 वर्षों में देश ने अनेक ऊंचाइयों को छुआ है एवं अनेक उपलब्धियां हासिल की है जिसमें वैज्ञानिक क्षेत्र हो अथवा आर्थिक एवं सामाजिक क्षेत्र क्यों ना हो। अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की व्यवहारिक ज्ञान किताबी ज्ञान से अति महत्वपूर्ण है अतः सभी विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान पर जोर देना चाहिए व्यवहारिक ज्ञान से कुशलता , आत्मविश्वास एवं एकाग्रता की वृद्धि होती है। कार्यक्रम की समाप्ति पर महाविद्यालय की छात्राएं समता ,वर्षा गायत्री , शगुफ्ता ने विगत 14 दिवसीय व्याख्यान श्रृंखला का फीडबैक प्रस्तुत किया तथा महाविद्यालय के छात्र कामेश्वर ने व्याख्यान श्रृंखला की विषय संबंधी जानकारी प्रस्तुत की, अंत में समस्त छात्र छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम की समाप्ति पर डॉ. धर्मेंद्र ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा डॉ. निशु कुमार ने सभी वक्ताओं को स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंट किए इस अवसर पर डॉ. देवपाल डॉ. दीपा अग्रवाल ,डॉ. सूर्यकांत शर्मा, डॉ. तरुण गुप्ता डॉ. विमल कांत तिवारी डॉ. हिमांशु कुमार एवं अन्य सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।