Read Time:1 Minute, 3 Second
उतराखंड देहरादून
12-02-2022
उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 447 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। जबकि 2 की मौत हो गई है।
उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 624 कोरोना मरीज स्वास्थ्य हुए हैं। इस तरह अब प्रदेश में कुल 6512 एक्टिव केस बाकी रह गए है। जिलेवार दर्ज आंकड़ों के अनुसार देहरादून में भी आज सबसे ज्यादा 193 मामले सामने आए हैं, जबकि हरिद्वार में 88, नैनीताल में 31, पौड़ी गढ़वाल में 27, टिहरी में 7, चमोली में 4, रुद्रप्रयाग में 1, चंपावत में 6, पिथौरागढ़ में 34, उधम सिंह नगर में 24, उत्तरकाशी में 23, अल्मोड़ा में 7 और बागेश्वर में 2 मामले सामने आए हैं।