
डी.डब्ल्यू.टी. (DWT) महाविद्यालय, देहरादून में 10 दिवसीय योग शिविर आयोजित किया गया।
डी.डब्ल्यू.टी. महाविद्यालय, देहरादून में एक 10 दिवसीय योग शिविर दिनांक 24 अप्रैल से 4 मई 2023 तक आयोजित किया गया। इस शिविर में भारतीय योग संस्थान का पूर्ण सहयोग रहा। शिविर की शुरुआत प्रतिदिन प्रार्थना के साथ की गई, कुछ सूक्ष्म क्रियाओं का अभ्यास करवाया गया। तत्पश्चात विभिन्न प्रकार के योगासन, प्राणायाम आदि का अभ्यास महाविद्यालय की छात्राओं को करवाया गया,साथ ही शुद्धि क्रियाओं की पूर्ण जानकारी दी गई और शुद्धि क्रियाओं को करवाया भी गया, शिविर के अंत में प्रार्थना, शांति पाठ, पूरी श्रद्धा के साथ कर शिविर का समापन किया गया । योगाभ्यास एकमात्र ऐसी प्रणाली है जिससे हम अपने शरीर के तीनों घट शरीर मन व चेतना को नियंत्रित कर सकते हैं और उसमें स्थिरता ला सकते हैं।
योग शिविर के अंतिम दिन एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया जिसका विषय था “Post COVID impact on health and role of yoga.” मुख्य वक्ता के रूप में डॉ रुचि श्रीवास्तव द्वारा छात्राओं को कोविड-19 के बाद के प्रभाव और उन्हें युवाओं द्वारा कैसे दूर किया जा सकता है विषय पर जागरूक करते हुए संपूर्ण जानकारी दी गई ।
शिविर के दौरान श्री मोहनलाल विरमानी, प्रांतीय सचिव, उत्तराखंड भारतीय योग संस्थान, देहरादून का विशेष सहयोग रहा। जबकि शिविर का संचालन महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ अर्चना सिंह द्वारा किया गया, समापन अवसर पर महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ सुहासिनी श्रीवास्तव द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया, इस शिविर में प्रतिदिन एवं समापन के अवसर पर महाविद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं, सभी योग प्रशिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी गण एवं सभी छात्राएं उपस्थित रहीं।