डीएवी महाविद्यालय में 73 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से संपन्न हुआ
आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर सूबे के सबसे बड़े डीएवी महाविद्यालय में 73 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से संपन्न हुआ, इस अवसर पर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटों द्वारा भव्य परेड का आयोजन किया गया व राष्ट्रीय ध्वज को सलामी भी दी गई ।
इस अवसर पर एनसीसी ,एनएसएस, क्रीड़ा, मंत्रणा सोसायटी एवं अन्य महाविद्यालय की गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय सक्सेना द्वारा समारोह को संबोधित किया गया और इस अवसर पर उन्होंने देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी शहीदों को याद किया एवं उनके योगदान की चर्चा की अपने संबोधन में प्राचार्य ने युवा शक्ति से देश के प्रति समर्पण अपने कर्तव्य एवं देश प्रेम की भावना का बोध भी कराया। इस अवसर पर महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी एवं चीफ प्रॉक्टर मेजर अतुल सिंह ने सभी छात्र छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में मेजर अतुल सिंह, डॉ.ओनिमा शर्मा, डॉ. प्रशांत सिंह, डॉ. अनुपमा सक्सेना, लेफ्टि. अर्चना पाल, आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।