कारगिल विजय दिवस में चमन लाल महाविद्यालय द्वारा शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये।
लंढौरा। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर चमन लाल महाविद्यालय मैं आयोजित कार्यक्रम में अमर बलिदानियों को पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर महा विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष रामकुमार शर्मा ने कहा कि कारगिल में मिली जीत हमारे सैनिकों के अदम्य साहस और वीरता का परिचायक है। उन्होंने कहा कि हमें इस बात को कभी नहीं भूलना चाहिए कि सीमा पर खड़े हमारे सैनिकों के कारण ही हम चैन की नींद सो पाते हैं। इसलिए सारा देश अपने वीर सैनिकों का ऋणी है। प्राचार्या डॉ. दीपा अग्रवाल ने कहा कि अपने सैनिकों से हमें देश के प्रति समर्पण और बलिदान हो जाने की प्रेरणा लेनी चाहिए। देश के प्रति अपने कर्तव्य का पालन जी जान लुका कर भी करना चाहिए। कार्यक्रम का संयोजन सांस्कृतिक समिति प्रभारी डॉ श्वेता ने किया। एनसीसी प्रभारी डॉ अपर्णा शर्मा तथा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर इरफान का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।