Read Time:5 Minute, 33 Second
जिलाधिकारी सविन बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एक ही बाईक पर सवार होकर किया शहर का भ्रमण।
-
फील्ड में उतरकर कार्य करने की कार्यप्रणाली एवं सख्त एक्शन से दिखने लगा है व्यवस्थाओं में सुधार। फील्ड पर उतरकर काम करने की कार्यप्रवृत्ति को बढा रहे हैं आगे।
-
डीएम ने संभाला देहरादून शहर की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने का जिम्मा, यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने को सड़क पर उतरे डीएम सविन बंसल, एसएसपी अजय सिंह।
-
शहर में प्रमुख चौराहों का सौर्न्यीकरण करने तथा जिन चौराहों को विकसित किया जा सकता है उनको विकसित करने के दिए निर्देश।
-
पल्टन बाजार सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में छोटी-2 पार्किंग की संभावनाओं को तलाशने के दिए निर्देश।।
-
पल्टन बाजार एवं सीएमआई चौक पर पिंक बूथ और पिंक टॉयलेट बनानेे के दिए निर्देश।
-
सड़कों को जाम से निजात दिलाने खुद सड़क पर उतरे डीएम, जाम के लिए जिम्मेदार घटकों एवं संरचनाओं को चिन्हिकरण कर हटाने तथा फूटओवर ब्रिज की संभावनाएं तलाशने के दिए निर्देश।
-
शहर की सड़कों में जलभराव की स्थिति का भी लिया जायजा।
-
जनमानस के सुझाव और सम्मानित जनप्रतिनिधियों की राय के उपरांत ही आगे की कार्ययोजना की जाएगी तैयार।
-
शहर में चल रहे सीवर और पेयजल लाइन के कार्य कर रही एजेंसियों को दी हिदायत, पहले पूर्व की खुदी सड़कों को दुरुस्त करे सभी एजेंसियां, आगे के कार्यों की तभी मिलेगी अनुमति, खामियां मिली तो नपेंगे जिम्मेदार।