उत्तराखंड के डा० आशीष बगवाडी विश्व के शीर्ष 2% वैज्ञानिको में शामिल।
“मिलेगी परिदों को उनकी मंजिल, ये उनके पर बोलते हैं,
अकसर वो लोग खामोश रहते है, ज़िन्दगी मे उनके हुनर बोलते है।”
उपरोक्त पंक्तियों को ध्येय बनाते हुये एवं भारत व उत्तराखण्ड राज्य का डंका विश्व फलक पर बजाते हुये, वर्ष 2024 के दुनिया के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की सूची में डॉ. आशीष बगवाडी को स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी, कैलिफोर्निया, यू०एस०ए०और एल्सेवियर प्रकाशन, नीदरलैंड द्वारा संयुक्त रूप से स्थान प्रदान कर विश्वपटल पर सम्मानित किया गया। जो कि न केवल राष्ट्र अपितु उत्तराखण्ड राज्य एवं उत्तराखण्ड पहाड़वासियों के लिए भी बड़े ही गौरव की बात है। उक्त सम्मान वैज्ञानिकों को रिसर्च एवं इनोवेशन के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गये असाधारण एवं अमूल्य कार्यों को देखते हुये प्रदान किया जाता है।
वर्तमान में डॉ० बगवाडी राज्य के सरकारी इंजीनियरिंग सस्थान डब्लू०आई०टी०, परिसर संस्थान वीर माधो सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय देहरादून में बतौर एच.ओ.डी, इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्प्यूनिकेशन के पद पर कार्यरत है।
इसी वर्ष डॉ० बगवाडी को वी०मा०सि०भ०उ०प्रौ०वि०वि० द्वारा “”यूटीयू बेस्ट रिसर्चर अवार्ड-2024” से भी सम्मानित किया जा चुका है। इससे पूर्व में भी डॉ० बगवाडी कई पुरस्कार प्राप्त कर राज्य की गरिमा बड़ा चुके हैं।
जहाँ हर किसी व्यक्ति में राज्य एवं देश छोड़कर अप्रवासी बनने की होड़ लगी हुई हैं, वहीं उत्तराखण्ड के लिए “पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी” को अपना धर्म एवं कर्तव्य मानते हुये रिलायंस चीन (Reliance China) से अपने जीवन की वैश्विक शुरुआत करते हुये बाद में डॉ० बगवाडी ने राज्य की सेवा को अपना पेशा चुना।
डॉ० बगवाडी द्वारा 180 से अधिक शोधपत्र अन्तरर्राष्ट्रीय जनरल, पेटेंट, कांफेस पेपर्स एक्सपर्ट टॉक, 08 पुस्तको का प्रकाशन, इत्यादि होने के साथ ही कई अनुसंधान प्रोजेक्ट को भी सम्पादित कर चुके हैं, इस के साथ ही देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी कई व्यातिप्राप्त यूनिवर्सिटियों में डॉ० बगवाडी व्याख्यान हेतु आमंत्रित किये जा चुके है।
डॉ० बगवाड़ी को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मिले इस सम्मान पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० ओंकार सिंह एवं संस्थान के निदेशक डॉ० मनोज कुमार पाडा द्वारा बधाई व उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनायें दी, साथ ही कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए भी एक बड़ी उपलब्धी है। सस्थान के समस्त शिक्षकों, कर्मचारीवर्ग, एवं विधार्थियो में ख़ुशी का माहौल कायम है।