डी.डब्लू.टी. (DWT) कॉलेज,देहरादून में आयोजित हुआ पुरातन छात्र सम्मेलन।
दयानंद वूमेन ट्रेनिंग (DWT) कॉलेज, देहरादून में रविवार को पुरातन छात्रा मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 3rd सेमेस्टर की fete & fair भी हुई। इसमें पूर्व छात्राओं ने कॉलेज के दिनों के अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की आराधना उत्तराखंड के पारंपरिक मंगल गीतों के साथ हुआ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ वीणा शर्मा वह अति विशिष्ट अतिथि डॉ दलजीत कौर सिंह रही,जो इसी महाविद्यालय की पुरातन छात्रा भी रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर आरती दीक्षित प्राचार्य (डीडब्लूटी कॉलेज देहरादून) ने की। सम्मेलन में आए हुए सभी अतिथियों ने इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी तथा कहा कि सभी पूर्व छात्राएं संगठित होकर कॉलेज के विकास हेतु हर संभव योगदान देंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने गढ़वाली लोक नृत्य व पंजाबी लोक नृत्य द्वारा कार्यक्रम का समा बांधा।इसके पश्चात कार्यक्रम में सभी पूर्व छात्राओं ने अपना एक सूक्ष्म परिचय देते हुए आयोजन मंडल का आभार जताया व कहा कि आज उन्होंने फिर से महाविद्यालय में बिताए गए सुनहरे पलों को एक बार से जीवंत किया साथ ही कॉलेज संबंधित विचारणीय मुद्दों पर भी मंथन किया।
कार्यक्रम के अंत में एलुमनाई एसोसिएशन की सचिव डॉ शोभा ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद और भविष्य में फिर से मिलने का वादा किया और महाविद्यालय के उज्जवल भविष्य के लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा की कार्यक्रम का संचालन डॉ रितु डंगवाल ने किया कार्यक्रम में डॉ सुहासिनी श्रीवास्तव डॉ विनीता चौधरी डॉ अर्चना सिंह, डॉक्टर चेतना थापा, रुपाली बेल श्रीमति मंजू जोशी आदि उपस्थित रहे।