सितम्बर माह में आने वाले व्रत व त्यौहार :पंडित सुशील जोशी।
सितंबर के महीने में कई बड़े त्योहार पड़ रहे हैं। हिंदू कैलेंडर के अनुसार इसे भाद्रपद या भादो का महीना कहते हैं। भादो का महीना 1 सितंबर 2023 से शुरू हुआ है और इसका समापन 29 सितंबर 2023 को होगा। भादों के महीने में कजरी तीज, हल छठ, श्री कृष्ण जन्माष्टमी से लेकर अनंत चतुर्दशी जैसे कई बड़े व्रत व त्योहार पड़ रहे हैं। यहां पढ़ें कब काैन सा है व्रत त्योहार….