कर्नाटक में एक शाादी समारोह के दौरान हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप लगे हैं। इस मामले में दूल्हे और दुल्हन के परिजनों पर मामला दर्ज किया गया है। बंटवाल तालुक के वीतला पादनुरु गांव के निवासी चेतन की शिकायत के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि एक मुस्लिम दूल्हे ने स्थानीय देवता कोरगज्जा की तरह परिधान पहने थे।
पुलिस सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि मामले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसके बाद विटला पद्नुरु गांव के चेतन की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया। शिकायत में कहा गया है कि तुलुनाडु क्षेत्र में आयोजित शादी में मुस्लिम दूल्हे ने एक हिंदू देवता कोरगज्जा की तरह परिधान पहने थे। शिकायत में कहा गया कि उप्पल निवासी बासित ने कोलनाडु गांव के सलेथुर में अजीज के घर पर गुरुवार रात विवाह समारोह में देवता की तरह वेशभूषा धारण की थी।
शिकायत में ये भी कहना है कि आरोपी ने न सिर्फ हिंदू देवता की तरह परिधान पहनकर धार्मिक भावनाओं का अपमान किया है बल्कि दोस्तों के साथ नाच करके मजाक भी बनाया। दूल्हे के डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने घटना के संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।