टिहरी के घनसाली में वाहन दुघर्टना में पांच मरे, तीन घायल
टिहरी जनपद में आज बड़ा वाहन हादसा हो गया। यहां घनसाली में घुत्तू मार्ग पर पिकअप वाहन अचानक अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिससे वाहन में सवार 5 लोगों की लगभग मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 3 लोग घायल हुए हैं। वाहन में कुल 8 लोग सवार थे। सभी लोग स्थानीय थे, जो गांव घर जा रहे थे। हादसा दोपहर करीब ढ़ाई बजे हुआ।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही घनसाली से एसडीआरएफ व पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव का कार्य शुरू किया। गहरी खाई से स्ट्रेचर में बाहर निकालकर सभी घायलों को पीएचसी पिलखी में एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए भर्ती किया गय। जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार सभी सवार लोग सौड़ पट्टी के थे, जो गांव घर जा रहे थे। ड्राइवर बूटवा का रहने वाला है।