घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज, पौड़ी गढ़वाल, के निकट जंगलों में लगी आग
दिनाँक – 28-04-2022 को समय 11:28 बजे फायर स्टेशन पौड़ी को सूचना प्राप्त हुई कि घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज ,देवप्रयाग रोड, पौड़ी के निकट जंगल में आग लगी हुई है जो कि बहुत विकराल रूप धारण किए अत्यधिक तीव्र गति से गांव के मकानों, बिजली घर इंजीनियरिंग कॉलेज की तरफ बढ़ रही है। तुरंत फायर सर्विस यूनिट सहायतार्थ भेजें, सूचना अमल पर लाई गई व फायर स्टेशन पौड़ी से एक फायर टेंडर तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुआ घटनास्थल पर जाकर देखा तो आग बहुत विकराल रूप धारण किए हुए थी जिस कारण एक और फायर टेंडर फायर स्टेशन पौड़ी से मंगवाया गया तथा दोनों फायर टेंडरों की मदद से पंपिंग कर आग को दो तरफ से बुझाना प्रारंभ किया गया। आग की विकरालता और आग को अपने घरों की ओर आते देख गांव के लोग अपने अपने घरों से बाहर आ गए थे। फायर सर्विस यूनिट द्वारा कड़ी लग्न एवं मेहनत से आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया व आग को गांव एवं इंजीनियरिंग कॉलेज की तरफ आने से रोका गया। जिस कारण फायर सर्विस टीम प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रणधीर सिंह, फायर सर्विस चालक ओम प्रकाश शर्मा, फायर सर्विस चालक राहुल थापा, फायर सर्विस चालक नरेंद्र कुमार, फायरमैन राजेंद्र सिंह बिष्ट, फायरमैन नरेश शर्मा, फायरमैन अमित कुमार एवं समस्त पीआरडी जवान, फायर स्टेशन,द्वारा एक बड़ी जनहानि को होने से बचाया गया। आग को पूर्ण रूप से बुझाने के पश्चात फायर सर्विस द्वारा वन विभाग एवं डीसीआर पौड़ी को सूचित किया गया।