0
0
0Shares
Read Time:48 Second
फारेस्ट टीम के लीडर रवि जोशी नही रहे
वन विभाग के लीडर रवि जोशी नही रहे । शुक्रवार को उन्होंने लंबी बीमारी के बाद दून अस्पताल में दम तोड़ दिया। रवि जोशी कैंसर से पीड़ित थे। उसके बाद भी वह नौकरी के साथ-साथ वन्य जीवन के रेस्क्यू को लेकर भी अंतिम समय तक काम करते रहे । रवि जोशी एक हज़ार से ज़्यादा विभिन्न प्रजातियों के साँप पकड़ चुके थे। शुक्रवार को उनका निधन हो गया। उनके निधन पर डीएफओ राजीव धीमान, पीसीसीएफ विनोद सिंघल ने शोक जताया।
0Shares