Read Time:1 Minute, 22 Second
जी-20 सम्मेलन के दृष्टिगत थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र का चप्पा-चप्पा रहेगा सीसीटीवी कैमरों की पैनी नजर में।
-
सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी लगातार मॉनीटरिंग।*
-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में कदम-कदम पर पौड़ी पुलिस की चौकसी।*
जनपद के थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र में आगामी जी-20 सम्मेलन के दृष्टिगत SSP पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत शहर के मुख्य-मुख्य स्थानों पर उच्च कोटि के Night vision IP based camera सहित कुल 44 सीसीटीवी कैमरे लगाये लगाए गए है। जिससे जनपद के थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र का चप्पा-चप्पा सीसीटीवी कैमरों की पैनी नजर में रहेगा। CCTV कैमरों की मॉनीटरिंग हेतु Centralize कण्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। कण्ट्रोल रूम में पौड़ी पुलिस चौबीस घण्टे सीसीटीवी कैमरों की मॉनीटरिंग करेगी।