अपर जिला मजिस्ट्रेट पौड़ी एवं अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार द्वारा जनपद बिजनौर की सीमा से लगे अति संवेदनशील बॉर्डर पर संयुक्त रूप से किया निरीक्षण
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद पौड़ी गढ़वाल श्री यशवन्त सिंह चौहान द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के कारण एवं चुनाव को सकुशल सम्पन कराने के उद्देश्य से जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों को प्रशासन से समन्वय स्थापित कर अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले बेरियर, चेक पोस्ट पर संयुक्त निरीक्षक करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में दिनांक 23.01.2022 को ईला गिरी अपर जिला मजिस्ट्रेट पौड़ी एवं श्रीमती मनीषा जोशी अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराने तथा शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु 41 विधानसभा कोटद्वार उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की सीमा से लगे अति संवेदनशील बॉर्डरों पर संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। 41 विधानसभा कोटद्वार में 3 फ्लाइंग स्कॉड, 3 स्टेटिक टीम तथा चार अंतर राज्य चेकिंग बैरियर स्थापित किए गए हैं। जिसमें स्थापित बैरियरों, फ्लाइंग स्कॉट एवं स्टेटिक टीमों में नियुक्त सभी अधिकारी/ कर्मचारियों को जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन की सतर्कता एवं गहनता से चैकिंग कर किसी भी वाहन में अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ, चुनाव सम्बन्धित प्रतिबन्धित सामग्री, अवैध शस्त्रों तथा अवैध नगदी का परिवहन करने वाले संदिग्धों के विरूद्व तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही कोविड-19 के नये वेरियेन्ट ओमीक्रोन से बचाव के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत पालन कराने हेतु निर्देशित किया गया।