“तीन पीढ़ियों का प्यार और सम्मान – सुरेन्द्र मोहन पाठक की साहित्यिक यात्रा”
तीन दिवसीय क्राइम लिटरेचर फेस्टिवल के समापन पर, प्रतिष्ठित लेखक श्री सुरेन्द्र मोहन पाठक को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस सम्मान के बाद उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए एक बड़ी खुशी की बात है कि तीन पीढ़ियों ने मुझे पढ़ा और मेरी रचनाओं को सराहा। मैं एक सामान्य लेखक हूं, लेकिन जब तीन पीढ़ियां मेरी किताबों को पढ़ती हैं और उन्हें सिफारिश करती हैं, तो यही मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान और उपलब्धि है।”
श्री पाठक का यह बयान उनके विनम्र और गहरे विचारों को दर्शाता है। उन्होंने यह सम्मान और सम्मानित होने को न केवल अपनी सफलता बल्कि तीन पीढ़ियों के बीच अपनी रचनाओं का असर और प्रभाव मानते हुए इसे अपनी असल उपलब्धि बताया। उनके इस वक्तव्य ने यह स्पष्ट किया कि उनका लेखन केवल साहित्यिक दुनिया तक सीमित नहीं है, बल्कि यह विभिन्न पीढ़ियों तक अपना प्रभाव छोड़ चुका है।
यह लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड उनके द्वारा किए गए अद्वितीय योगदान को मान्यता देता है, और यह दर्शाता है कि श्री पाठक का लेखन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।