ए0डी0जी लॉ एण्ड ऑडर द्वारा किया थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत नीलकंठ कांवड़ मेले भ्रमण, दिये आवश्यक दिशा निर्देश
दिनांक 17.07.2022 को ए0डी0जी लॉ एण्ड ऑडर श्री वी0 मुरगेशन जनपद के थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र अंतर्गत श्री नीलकंठ कांवड़ मेले का जायजा लेने पहुँचे। सर्वप्रथम पशुलोक बैराज का निरीक्षण कर बैराज बायपास तिराहा, मोनी बाबा चौराहे, मोनी बाबा आश्रम, थांदला पानी, पुड़रासू से पैदल चलकर ढलान वाले रास्ते पर बनी बैरिकेडिंग का निरीक्षण करते हुए नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंचे जहां श्री नीलकंठ महादेव की पूजा अर्चना कर भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। महोदय मंदिर परिसर में लगे पुलिस सुरक्षा कर्मियों को ब्रीफ करते हुए अच्छी लग्न व सहनशीलता से ड्यूटी करने करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। साथ ही समस्त अधिकारी/कर्मियों को अपने-अपने ड्यूटी प्वांइटों की जिम्मेदारियों का पूर्ण निर्वहन करने हेतु बताया गया जिससे कि नीलकंठ यात्रा पर आये शिव भक्त आसानी से अपने गंतव्य को प्रस्थान कर सके। तत्पश्चात ए0डी0जी द्वारा पीपलकोटी, घट्टू घाट, रत्तापानी, फूलचट्टी एवं गरुड़ चट्टी का निरीक्षण करते हुए उक्त स्थानों पर लगे पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।