विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर जनपद के थाना लक्ष्मणझूला एवं प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को किया गया सम्मानित
वर्तमान समय में सार्वजनिक स्थानों पर बढ़ रहे नशे एवं तम्बाकू सम्बन्धी वस्तुओं के प्रचलन के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद पौड़ी गढ़वाल, श्री यशवन्त सिंह चौहान द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान सम्बन्धी वस्तुओं का प्रयोग करने वाले व्यक्तियों पर CIGARETTES AND OTHER TOBACCO PRODUCTS Act-2003 (COTPA-2003) के अन्तर्गत अधिक से अधिक इन्फोर्समेन्ट की कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में समय-समय पर सकारात्मक इन्फोर्समेन्ट की कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 31.05.2022 को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर जनपद के जिला पंचायत सभागार पौड़ी में जिलाधिकारी, श्री विजय कुमार जोगदंडे, पौड़ी गढ़वाल द्वारा जनपद में सबसे अधिक 588 चालान करने वाले थाना लक्ष्मणझूला एवं लक्ष्मणझूला के ही प्रभारी निरीक्षक श्री संतोष सिंह कुँवर द्वारा सर्वाधिक 148 व्यक्तियों के विरुद्ध उक्त अधिनियम के अन्तर्गत इन्फोर्समेन्ट की कार्यवाही में उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में उक्त अधिनियम के अन्तर्गत इन्फोर्समेन्ट की कार्यवाही लगातार जारी है।