
जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा हर्षोल्लास एवं गर्व के साथ मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस ।
- “राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं सम्प्रभुता की शपथ लेकर, शहीदों के सपनों का भारत बनाने और राष्ट्र की सेवा में सदैव अग्रसर रहने” का लिया गया संकल्प ।
- स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर, जनपद पौड़ी के 06 पुलिस कार्मिकों को उत्कृष्ट सेवा कार्य और विशिष्ट योगदान के लिए किया गया सम्मानित।
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा सम्मानित होने वाले कार्मिकों को दी बधाई।
15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के गौरवमयी अवसर पर जनपद पौड़ी पुलिस ने अमर शहीदों की अमिट स्मृतियों और उनके बलिदान के प्रति गहन श्रद्धा के साथ 79 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया।
रिज़र्व पुलिस लाइन, पौड़ी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा राष्ट्रगान की मधुर धुन के साथ ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर महोदय ने स्वतंत्रता संग्राम में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सपूतों को नमन करते हुए उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके सपनों का सशक्त, सुरक्षित और समरस भारत बनाने हेतु प्रेरित किया।
उन्होंने सभी कार्मिकों को अपने कर्तव्यों का निष्ठा, साहस और ईमानदारी से पालन करते हुए समाज में सामंजस्य, सम्प्रभुता व शांति बनाए रखने हेतु प्रेरित किया।
इसके साथ ही गढ़वाल परिक्षेत्र कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक (संचार) श्री अनूप काला एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस उपाधीक्षक (पौड़ी) श्री त्रिवेन्द्र सिंह राणा द्वारा ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गईं।
जनपद के समस्त थाना/चौकी/फायर स्टेशन प्रभारियों ने भी अपने-अपने परिसर में राष्ट्रीय ध्वज को सम्मानपूर्वक फहराकर देशभक्ति और गर्व का संदेश दिया।
आओ हम सभी मिलकर संकल्प लें — “शहीदों के बलिदान को व्यर्थ न जाने देंगे, और उनके सपनों का महान भारत बनाएंगे।”
अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा घोषित सूची में जनपद पौड़ी के पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को विशिष्ट कार्य के लिए मा० मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक एवं पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क “सिल्वर” से सम्मानित किया गया।
👉विशिष्ट कार्य के लिये मा0 मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक
👮🏻♂️अ0उ0नि0 नापु0 श्री दीपक कुमार
👮🏻♂️मुख्य आरक्षी 189 नापु0 गोपाल राम
👮🏻♂️आरक्षी 440 नापु0 श्री अमरजीत
👉पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क सिल्वर सेवा के आधार पर
👮🏻♂️ उ0 नि0 नापु0 श्री लक्ष्मण सिंह कुँवर
👉पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क सिल्वर विशिष्ट कार्य हेतु
👮🏻♂️ उ0 नि0 अभि0 श्री नईम अहमद
👉पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क सिल्वर खेल हेतु
👮🏻♂️मुख्य आरक्षी श्री लवीश कुमार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा पदक प्राप्त करने वाले सभी 06 कार्मिकों को शुभकामनाएं देकर उनके कार्यो की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। समस्त पौड़ी पुलिस परिवार की ओर से पदक विजेताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।