नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले वांछित अभियुक्त को पौड़ी पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार।
दिनांक 09.03.2023 को स्थानीय निवासी धुमाकोट ने थाना धुमाकोट पर प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज करायी कि रामपाल पुत्र प्रेम सिंह ने उनकी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म किया है। प्रथम सूचना रिर्पोट के आधार पर धुमाकोट में मु0अ0सं0- 05/2023, धारा- 376/323/506 भादवि व ¾, 5(J)(II)/6 पोक्सो अधिनियम बनाम रामपाल पंजीकृत किया गया। नाबालिग सम्बन्धी अपराध की गम्भीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुये प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद पौड़ी गढ़वाल श्री सुखवीर सिंह द्वारा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु थानाध्यक्ष धुमाकोट को टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया। निर्गत निर्देशों के क्रम में तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास एवं ठोस पतारसी सुरागरसी कर सर्विलान्स की मदद से दिनांक 11.03.2023 को अभियुक्त रामपाल को नांगलोई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पंजीकृत अभियोगः-
मु0अ0सं0- 05/2023, धारा- 376/323/506 भादवि व ¾, 5(J)(II)/6 पोक्सो अधिनियम बनाम रामपाल।
नाम पता अभियुक्तः-
रामपाल पुत्र प्रेम सिंह, निवासी तिमलाखोली, थाना धुमाकोट, जनपद पौड़ी गढ़वाल।
पुलिस टीमः-
• थानाध्यक्ष श्री दीपक तिवाड़ी
• आरक्षी 134 नाOपुO राकेश आजाद
• आरक्षी 185 नाOपुO संजय तोमर
• आरक्षी हरीश सीआईयू