Read Time:1 Minute, 37 Second
रांसी स्टेडियम पौड़ी गढ़वाल में उत्तराखण्ड पुलिस भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू
उत्तराखण्ड पुलिस/पीएसी एवं फायरमैन के आरक्षी (महिला/पुरुष) के कुल 1521 पदों की शारीरिक दक्षता परीक्षा प्रारम्भ हो चुकी है।
इसी क्रम में आज दिनांक:- 20.05.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पौड़ी गढ़वाल श्री यशवन्त सिंह चौहान की अध्यक्षता में अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा करायी गयी।
भर्ती का छठवां दिन। (20.05.2022)
👉 शारीरिक दक्षता परीक्षा में 400 में से कुल 296 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । 👉 104 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। 👉 230 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल रहे। 👉 63 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में असफल रहे। भर्ती को सकुशल सम्पन्न कराने में अपर पुलिस अधीक्षक संचार पौड़ी, श्री अनूप काला, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार श्री गणेश लाल कोहली, पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी श्री प्रेम लाल टम्टा, पुलिस उपाधीक्षक, ऑपरेशन श्री विभव सैनी, प्रतिसार निरीक्षक, श्री विपेंद्र सिंह एवं अन्य अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।