महाविद्यालय में “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया गया।
लंढौरा। चमन लाल महाविद्यालय में मनाई जा रहे “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के अंतर्गत संस्कृत क्रियाकलाप समिति द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष रामकुमार शर्मा ने कहा कि मां और मातृभूमि का कर्ज़ हम किसी कीमत पर भी नहीं चुका सकते। हमारा पुनीत कर्तव्य है कि हम अपने प्राणों की बलि देकर भी इस कर्ज को चुकाने का प्रयास करें। प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पूरे तन मन धन से पालन करें और देश को विश्व गुरु पद पर पुनः आसीन करने में अपना सहयोग दें। पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिताओं डॉ विधि त्यागी, डॉ नवीन कुमार, डॉ किरण शर्मा तथा डॉ नीतू गुप्ता ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में एम.ए. योग की छात्रा कुमारी डॉली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान बीकॉम द्वितीय वर्ष की कशिश तथा तृतीय स्थान बीकॉम प्रथम वर्ष की मानवी शर्मा ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संयोजन सांस्कृतिक समिति की प्रभारी डॉक्टर श्वेता ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।