पंजाब में एक लेफ्टिनेंट कर्नल ने अपने सास-ससुर पर उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। शनिवार को यहां पुलिस ने बताया कि लेफ्टिनेंट कर्नल ने अपने सास-ससुर पर शारीरीक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। लेफ्टिनेंट कर्नल निधि धानिया इस समय अम्बाला कैंट के लाइट एयर डिफेंस रेजिमेंट में पदस्थापित हैं।
लेफ्टिनेंट कर्नल ने अंबाला के एसपी जसदीप सिंह रंधावा के पास जो शिकायत दर्ज कराई है उसमें उन्होंने अपने ससुर कुलदीप सिंह और सास शीला का नाम लिया है। जिसके बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। अपनी शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि उन दोनों की वजह से उन्हें अपना काम करने में भी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि जो अलग-अलग जगहों पर पोस्टेड थीं और इस प्रताड़ना की वजह से वो अपना काम ठीक ढंग से नहीं कर पा रही थीं।