SSP पौड़ी गढ़वाल द्वारा होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अधीनस्थों को दिये कड़े निर्देश।
आज दिनांक 03.03.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा पुलिस लाईन पौड़ी में अधिनस्थों को आगामी होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु दिये निम्न आवश्यक दिशा निर्देशः-
➡️ सर्किल/थाना स्तर पर समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान जो भी सुझाव आये हैं उन पर अमल किया जाय एवं जो समस्यायें आयी है उनका तत्काल निस्तारण किया जाए।
➡️ आगामी होली पर्व के अवसर पर समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों को अपने-अपने सर्किल व थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग करने, संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन करने, जनपद में आवागमन करने वाले वाहनों/व्यक्तियों की लगातार चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।
➡️ होली पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखते हुये संवेदशील स्थानों अतरिक्त ड्यूटी लगाते हुये थाना प्रभारियों को स्वंय भ्रमणशील रहने हेतु निर्देशित किया गया।
➡️ शराब पीकर वाहन चलाने, तीन सवारी एवं लापरवाही से वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
➡️ किसी भी अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुँचने हेतु निर्देशित किया गया।
➡️ प्रभारी अग्निशमन अधिकारी को फायर उपकरणों को तैयारी की हालत में रखते हुये होलिका दहन के अवसर पर पटाखों से आगजनी की घटना घटित होने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
➡️ वर्तमान में पुलिस मुख्यालय स्तर से चल रहे अभियान वाहनों की नाम पट्टीका, धोखाधड़ी के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, ऑपरेशन कामधेनु एवं ऑपरेशन मुक्ति आदि अभियानों पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
➡️ समस्त थानों प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सरकारी/गैर सरकारी महिलाओं एवं विभिन्न शिक्षण संस्थानों की छात्राओं को उत्तराखंड पुलिस एप में महिला सुरक्षा हेतु उपलब्ध गौरा शक्ति मोड्यूल व बटन की सुविधा के बारे में जानकारी प्रदान करते हुये महिलाओं व युवतियों का गौरा शक्ति में अधिक से अधिक Self Registration कराने हेतु निर्देशित किया गया।