उत्तराखंड में धूमधाम से मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस, स्कूलों कॉलेजों से लेकर सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में तिरंगा फहराया गया।
- Republic Day 2023: उत्तराखंड में धूमधाम से मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस।
आज राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल श्री गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने 74वें #गणतंत्र_दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड में आयोजित समारोह में ध्वज फहराया तथा राष्ट्रीय ध्वज को नमन करते हुए परेड की सलामी ली। इस अवसर पर CRPF, उत्तराखण्ड पुलिस, पीएसी, होमगार्ड, पीआरडी के जवानों सहित एन.सी.सी. की टुकड़ियों ने परेड करते हुए राज्यपाल को सलामी दी। साथ ही राज्य के लोक कलाकारों व विभिन्न स्कूली बच्चों ने भी विभिन्न सांस्कृतिक लोक नृत्य का मनोहारी प्रदर्शन किया। इस अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) व मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड पुलिस के ‘विजन डॉक्यूमेंट’ का अनावरण करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस कर्मियों को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित भी किया। परेड ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग, ग्राम्य विकास, पर्यटन विभाग, उद्यान विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, उद्योग विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों, योजनाओं तथा नीतियों पर आधारित झाँकियों का भी प्रदर्शन किया गया। परेड ग्राउण्ड में आयोजित इस समारोह में सांसद श्री नरेश बंसल, मेयर देहरादून श्री सुनील उनियाल गामा, स्थानीय विधायक श्री खजान दास, मुख्य सचिव डॉ.एस.एस.संधु, डी.जी.पी. अशोक कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि, विशिष्ट गणमान्य अतिथि एवं जनसामान्य भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज देहरादून स्थित रेंजर्स ग्राउण्ड में क्षेत्रीय कार्यालय, केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा #AmritMahotsav पर आयोजित ‘गणतंत्र नमन’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया एवं चित्र प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने हस्त कला पर आधारित विभिन्न स्टॉलों का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में महापुरुषों एवं क्रांतिकारियों की स्मृति में देश में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि इनके माध्यम से हमारी युवा पीढ़ी को महापुरूषों के जीवन दर्शन एवं उनके द्वारा किये गये कार्यों से परिचित होने का मौका मिला। ऐसे महापुरूषों द्वारा किये गये कार्यों एवं उनके जीवन दर्शन का अनुसरण कर हमें आगे बढ़ना होगा।
मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने आज गणतंत्र दिवस पर सचिवालय में ध्वज फहराया और प्रदेशवासियों और सचिवालय के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सचिवालय शासन-प्रशासन की शीर्ष संस्था है। प्रदेश और प्रदेशवासियों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए हम सभी को अपना-अपना योगदान देना है। हमें प्रदेश के भविष्य को सुरक्षित रखने का सिर्फ विचार ही नहीं रखना बल्कि इसे अपनी भावना बनाना है। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, श्री आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव श्री आर. के. सुधांशु, श्री एल. फैनाई, सभी सचिव, अपर सचिव सहित सचिवालय के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड देहरादून में श्री Ashok Kumar IPS, DGP Sir द्वारा ध्वजारोहण कर सभी को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई। इसके उपरान्त उन्होंने गणतंत्र दिवस 2023 के अवसर पर पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान कर सभी पदक विजेताओं को बधाई दी।
देहरादून जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने 74 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों/कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश के सभी नागरिक संविधान से जुड़े इसके परिपालन एवं गरिमा बनाए रखने में प्रत्येक नागरिक की महत्त्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि हम जहां पर भी कार्यरत हो अपने दायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन करना महत्वपूर्ण है, कहा कि कोई भी यह न सोचे की वह छोटे पद पर है तो उसके प्रयासों से कोई फर्क नहीं पड़ता, लोकतंत्र में सभी की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।
डायट देहरादून में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया, प्राचार्य श्री राकेश जुगरान ने सभी को गणतंत्र दिवस एवं वसंत पंचमी की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। DL. Ed प्रशिक्षु ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये ।
डी.ए.वी (पी.जी ) कॉलेज देहरादून, में धूमधाम से मनाया गया 74वॉ गणतंत्र दिवस।
मेजर अतुल सिंह की देखरेख में NCC कैडेटों द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।