महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती चमनलाल महाविद्यालय में धूमधाम से मनाई गई।
लंढौरा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती चमनलाल महाविद्यालय में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष रामकुमार शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व आज भी ना केवल भारतवर्ष अपितु पूरे विश्व का मार्गदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के अस्त्र आज भी उतने ही प्रभावशाली है। उन्होंने इन दोनों महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जीवन हमे सादा जीवन उच्च विचार और कितनी भी बड़ी कठिनाई में सत्य, अहिंसा और धैर्य से सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा देता है तथा लाल बहादुर शास्त्री के कुशल नेतृत्व में भारतवर्ष आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हुआ। उन्होंने कहा कि इन दोनों महापुरुषों के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं और उनके बताएं मार्ग पर चलकर हम अपने राष्ट्र को पुनः विश्व गुरु की पृथ्वी पर आसीन कर सकते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की संयोजक सांस्कृतिक समिति प्रभारी डॉ श्वेता ने बताया कि महाविद्यालय में मनाये जा रहे गांधी जयंती पखवाड़े के अंतर्गत दूसरे दिन लंढौरा रेलवे स्टेशन के आसपास के परिसर पर गृह विज्ञान एवं संस्कृत क्रियाकलाप समिति द्वारा संयुक्त रूप से सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपना योगदान दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समय शिक्षक शिक्षक इत्र कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।