आगामी विधानसभा चुनाव -2022 के दृष्टिगत ग्राम प्रहरियों की ली गयी मीटिंग
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पौड़ी गढ़वाल श्री यशवन्त सिंह चौहान द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम प्रहरियों के साथ गोष्ठी आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में आज दिनांक 01.02.2022 को प्रभारी निरीक्षक द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम चौकीदारों के साथ सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर थाना परिसर पर गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें ग्राम प्रहरियों को आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही ग्राम प्रहरियों को आदर्श आचार संहिता, धारा-144 सी0आर0पी0सी0 का पालन करने, कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने तथा अवैध शराब/मादक पदार्थों के वितरण सम्बन्धी व अन्य प्रकार के महत्वपूर्ण सूचनाओं की जानकारी पुलिस को देकर सहयोग के लिये प्रेरित किया गया। साथ ही ग्राम प्रहरियों को साइबर क्राइम, ऑनलाईन धोखाधड़ी, नशे के दुष्परिणाम आदि के सम्बन्ध जागरूक करते हुए वर्तमान में कोविड-19 के नये वेरियेन्ट ओमिक्रोन के बढ़ते प्रसार के दृष्टिगत घर से बाहर निकलते ही मास्क का प्रयोग करने, सामाजिक दूरी बनाये रखने व नियमित अन्तराल में सेनिटाईजर का प्रयोग कर अपने-अपने ग्राम सभाओं में निवासरत लोगों को भी जागरूक करने के लिये प्रेरित किया गया।
उक्त गोष्ठी में 29 ग्राम प्रहरी/चौकीदार मौजूद रहे।