Read Time:1 Minute, 9 Second
धर्म की राजनीति करने वाली BJP को कर्नाटक की जनता ने मुहतोड़ जवाब दिया : राजीव महर्षि।
उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री राजीव महर्षि ने कहाँ की धर्म की राजनीति करने वाली भारतीय जनता पार्टी को कर्नाटक की जनता ने मुहतोड़ जवाब दिया है। भारत के करोड़ों लोगों के इष्ट बजरंगबली को एक संगठन को समकक्ष रखना ठीक नही था परन्तु कर्नाटक की प्रबुद्ध जनता ने उसको नकार दिया और परिणाम आपके सामने है। ऐसा ही हम उत्तराखंड की जनता से आने वाले चुनाव में आशा करते है की वो भी बीजेपी की इस प्रकार की चालों को नकार कर कांग्रेस को अवसर देंगे साथ ही हमारी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को सलाह है की जनता की जरूरत के जो मुद्दे हैं उन पर अपना ध्यान केंद्रित करें न कि जनता को इनसे भटकाएं।