
जुलाई माह में पड़ेंगे ये व्रत त्योहार, देखें पूरी लिस्ट-आचार्य सुशील जोशी।
आइए जानते हैं जुलाई माह में देवशयनी एकादशी, सावन, महाशिवरात्रि से लेकर हरियाली तीज का व्रत कब रखा जा रहा है। देखें जुलाई माह के व्रत त्योहारों की पूरी लिस्ट।
अंग्रेजी कैलेंडर का 7वां महीना जुलाई आरंभ हो चुका है। आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि और मंगलवार के दिन से इस माह का आरंभ हुआ है। इस माह सावन माह से लेकर कई बड़े-व्रत त्योहार पड़ रहे हैं। बता दें कि ये माह आषाढ़ और श्रावण मास से मिलकर बना है। इस माह में चातुर्मास, देवशयनी एकादशी, भौम प्रदोष व्रत, गुरु पूर्णिमा, आषाढ़ पूर्णिमा, सावन सोमवार, महाशिवरात्रि, कामिका एकादशी, हरियाली अमावस्या, हरियाली तीज, नाग पंचमी से लेकर तुलसीदास जयंती तक पड़ रहा है।
इसके अलावा कई बड़े ग्रहों की स्थिति में बदलाव भी होने वाला है। आइए जानते हैं जुलाई माह में पड़ने वाले सभी व्रत-त्योहारी की तिथियां