विपिन रावत के हत्यारोपी पति- पत्नी को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिनांक 25 -11- 22 को विपिन रावत के साथ हुई मारपीट के सम्बन्ध में वादी श्री पंकज रावत के प्रार्थना पत्र पर कोतवाली नगर देहरादून पर मु.अ.सं.-557/ 22 धारा- 323 ,504 ,506 आईपीसी बनाम विनीत अरोड़ा उर्फ मननी आदि पंजीकृत किया गया। उक्त तिथि को ही पीड़ित विपिन रावत की मेडिकल रिपोर्ट तथा चिकित्सक के बयानों के आधार पर अभियुक्त गणों के विरुद्ध धारा 307 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई।
मा0 न्यायलय द्वारा अभियुक्तगणों को अग्रिम जमानत दी गई। दिनांक 03-12-2022 को पीड़ित विपिन रावत कि श्री महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून में उपचार के दौरान मृत्यु होने पर मुकदमे में धारा-302 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई। दिनांक 03-12-2022 को हत्या के आरोपी विनीत अरोड़ा उर्फ मन्नी व उसकी पत्नी पाथेविया को कोतवाली पुलिस द्वारा प्रिंस चौक देहरादून से गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बेसबॉल स्टिक व कार बरामद किया गया। विवेचना में लापरवाही करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा चौकी प्रभारी लक्खीबाग को सस्पेंड किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण–
# विनीत अरोड़ा उर्फ मन्नी पुत्र संजय अरोड़ा निवासी 1/7 मोहनी रोड थाना डालनवाला देहरादून।
# पत्नी विनीत अरोड़ा उर्फ मन्नी पुत्र संजय अरोड़ा निवासी 1/7 मोहनी रोड थाना डालनवाला देहरादून।
बारमदगी–
1. बेसबॉल स्टिक
2. घटना में प्रयुक्त कार