
Wrestlers Protest: IOA ने गठित की 7 सदस्यों की कमेटी, बृजभूषण जांच तक कार्य से दूर रहेंगे।
देश के टॉप पहवान रेस्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चीफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर भी बैठे हैं। इस मामले पर अपनी बात रखने के लिए बृजभूषण शुक्रवार शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे लेकिन उनकी जगह बेटे ने संबोधित किया।भारतीय कुश्ती महासंघ में आए भूचाल को लेकर 20 जनवरी को इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) ने रेस्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चीफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगे आरोप पर एक कड़ा कदम उठाया। फेडरेशन द्वारा चीफ पर लगाए गए तमाम आरोपों की जांच करने के लिए 7 सदस्यों की एक कमेटी गठित की है। उनके खिलाफ देश के टॉप रेसलर्स ने यौन शोषण और धमकी देने का आरोप लगाया है।
रेस्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चीफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ देश के टॉप पहलवानों द्वारा चलाए जा रहे धरणे पर इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने एक्शन लेते हुए अहम फैसला लिया है। एसोसिएशन द्वारा शुक्रवार को 7 सदस्यों की कमेटी का गठन किया है जो इस मामले की जांच करेगी। जो समिति गठित की गई है उसमें भारतीय महिला बॉक्सर एम सी मैरी कॉम, अलकनंदा अशोक, डोला बनर्जी, योगेश्वर दत्त, सहदेव यादव के साथ ही दो अधवक्ताओं ( Mr. Shlok Chandra, Ms. Talish Ray) को भी शामिल किए जाने का फैसला लिया गया है। खेल मंत्रालय की यह कमेटी चार हफ्ते में जांच रिपोर्ट देगी।