Read Time:4 Minute, 7 Second
पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76 वां स्वतन्त्रता दिवस
15 अगस्त 2022 को आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर 76 वें स्वतन्त्रता दिवस* पावन पर्व के शुभ अवसर पर श्री यशवन्त सिंह चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन पौड़ी में निर्धारित समयानुसार सम्मान पूर्वक राष्ट्रगान की धुन के साथ ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पौड़ी गढ़वाल द्वारा उपस्थित सभीअधिकारी/कर्म0 गणों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुये समाज में सामंजस्य, सम्प्रभुत्व व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने एवं आजादी के लिए बलिदान हुए सभी महान महापुरुषों का स्मरण करते हुए उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने व अपने दायित्वों का पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट कार्य के लिये मा0 मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक, विशिष्ट कार्य के लिये सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह एवं चारधाम यात्रा/कांवड मेला/ पूर्णागिरी मेले में विशिष्ट कार्य के लिये सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित पुलिस कार्मिकों के नाम पढ़कर सभी को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर मिष्ठान वितरित करवाकर सभी को स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई।
➡️ अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्री शेखर चन्द्र सुयाल द्वारा कोतवाली कोटद्वार में सम्मान पूर्वक ध्वज फहराया गया।
➡️ पौड़ी स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में क्षेत्राधिकारी पुलिस सदर श्री प्रेमलाल टम्टा द्वारा सम्मान पूर्वक ध्वज फहराया गया।
➡️ इसी प्रकार जनपद के सभी थाना/चौकी/फायर स्टेशन के प्रभारियों के द्वारा भी अपने-अपने थाना/चौकी/फायर स्टेशन में स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज को सम्मानपूर्वक फहराया गया आजादी के 75 वर्ष अमृत महोत्सव को धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
स्वतन्त्रता दिवस- 2022 के शुभ अवसर पर पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियो को सम्मानित किया गया।
विशिष्ट कार्य के लिये मा0 मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक
➡️ उपनिरीक्षक वि0श्रे0 श्री कृपाल सिंह
विशिष्ट कार्य के लिये सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह
➡️ म0 उ0नि0 सुमनलता
➡️ आरक्षी 168 ना0पु0 मुकेश कुमार
➡️ आरक्षी 108 ना0पु0 मनोज नेगी श्री दीपक तिवारी
चारधाम यात्रा/कांवड मेला/ पूर्णागिरी मेले में विशिष्ट कार्य के लिये सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह
➡️ निरीक्षक ना0पु0 श्री मौ0 अकरम
➡️ उपनिरीक्षक ना0पु0 श्री कमलेश शर्मा
➡️ मुख्य आरक्षी प्रशिक्षु बलवन्त सिंह
➡️ आरक्षी 336 ना0पु0 सुरेन्द्र लाल
➡️ आरक्षी 268 ना0पु0 शैलेन्द्र रावत