उपवा (UPWWA) के तहत पौड़ी पुलिस परिवार की महिलायें घूमने गयी लैन्सडाउन पर्यटन नगरी
Uttarakhand Police wifes welfare association (UPWWA) की अध्यक्षा डा0 अलकनन्दा अशोक की प्रेरणा से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय की धर्मपत्नी श्रीमती प्रियंका चौहान एवं नोडल अधिकारी उपवा अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा जोशी के पर्यवेक्षण में महिला उपनिरीक्षक टीना रावत के सहयोग से दिनांक 05.06.2022 को पुलिस परिवार की महिलाओं को लैन्सडाउन घुमाने ले जाया गया। जहॉ पुलिस परिवार की महिलाओं ने माँ ज्वाल्पा देवी मन्दिर के दर्शन करते हुये पर्यटन नगरी लैन्सडाउन के टिप इन टॉप, भुलाताल आदि स्थानों पर पुलिस परिवार के सदस्यों के साथ प्राकृतिक सौन्दर्य का अनुभव प्राप्त किया। लैन्सडाउन अपने प्राकृतिक सौंदर्य के मौसम और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है। लैन्सडाउन हिल स्टेशन में अच्छी तरह से संरक्षित ब्रिटिश विरासत बंगलों और चर्चों की एक झलक दिखने को मिलती है। हिमालय के मनोरम दृश्यों के साथ सूर्योदय और सूर्यास्त दृश्यों एवं एक विशाल घाटी का दृश्य देखने को मिलता है। लैन्सडाउन पर्यटन नगरी में कालेश्वर महादेव मंदिर, तारकेश्वर महादेव मंदिर, भैरव गढ़ी मंदिर और भीम पकोड़ा जो लैंसडाउन के कुछ प्रसिद्ध मंदिर हैं। उपवा पौड़ी गढ़वाल द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वरोजगार से जोड़ने हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।