गोविन्द बल्लभ पंत इन्जीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में आयोजित “पुलिस की पाठशाला” कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी।
कार्यक्रम के दौरान महोदय द्वारा छात्र-छात्राओं को ‘पर्सनेलिटी डेवलपमेंट’ के साथ-साथ सफल होने के सिखाये गुर।
दिनांक 06.09.2024 को गोविन्द बल्लभ पंत अभियान्त्रिकी महाविद्यालय घुड़दौड़ी पौड़ी गढ़वाल में आयोजित “पुलिस की पाठशाला” कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और कॉलेज के छात्र-छात्राओं को व्यक्तित्व विकास के बारे में बताया कि व्यक्तित्व एक ऐसी क्वालिटी है जो हर इंसान के व्यवहार और रवैये के बारे में सब कुछ बता देती है। व्यक्तित्व विकास से हम अपने स्वभाव और व्यवहार में सुधार कर सकते है हमें व्यक्तित्व के विकास के लिये आत्मविश्वास, पॉजिटिव सोच के साथ-साथ अच्छी आदतों को अपनाना चाहिये और हमेशा कुछ ना कुछ सीखते रहना चाहिये साथ ही हम कम्युनिकेशन स्किल, बॉडी लैंगवेज, ड्रैसिंग सेन्स को इम्प्रूव कर व्यक्तित्व का विकास कर सकते है। हम किसी दूसरे व्यक्ति के साथ कैसा व्यवहार करते है यह भी हमारी पर्सनलिटी को दर्शाता है। छात्रों द्वारा पूछे गये सभी प्रकार के प्रश्नों का उत्तर भी महोदय द्वारा तार्किक रूप से दिया गया । साथ ही छात्र-छात्राओं को अपने जीवन में सफलता पाने के लिये छात्रों को अपने लक्ष्यों को निर्धारित कर टाइम मेनेजमेन्ट के साथ लक्ष्य प्राप्ति तक निरन्तर प्रयास करने व रीडिंग हैबिट को विकसित करने हेतु प्रेरित किया गया।