सावधान! बिजली के बिल जमा करने के नाम पर हो रही साइबर ठगी।
-
पुलिस कप्तान श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में पौड़ी पुलिस ने लौटाई शत प्रतिशत धनराशि।
-
साइबर पीड़ितों ने किया पौड़ी पुलिस का किया धन्यवाद।
वर्तमान समय में साइबर ठगों द्वारा आमजनों को फोन कॉल (बिजली कनेक्शन काटने, इंश्योरेंस पॉलसी कराने आदि के नाम पर), ई-मेल एवं सोशल साइट्स (फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि) पर भिन्न-भिन्न प्रकार के*लुभावने ऑफरों के लालच में आकर साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं। इसी प्रकार के दो मामलों की शिकायतें जनपद की साइबर सेल कोटद्वार के पास आयीः-
𝘾𝙖𝙨𝙚 1
दिनांक 30.01.2023 को आवेदक डॉ0 श्री आर0के0 अग्रवाल, निवासी-सिनेमा रोड़, कोटद्वार,जनपद पौडी गढवाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक को कॉल कर बिजली बिल का भुगतान न होने व बिजली कनेक्शन काटने का झांसा देकर आवेदक से ₹ 49,000/-ऑनलाइन ठगी की गयी।
𝘾𝙖𝙨𝙚 2-
दिनांक 02.02.2023 को आवेदिका श्रीमती सुनीता देवी पत्नी मनमोहन सिंह, निवासी-कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदिका के पति को डैबिट कार्ड दिलाने का झांसा देकर ₹99,999/- की धनराशि की ऑनलाइन ठगी की गयी।
उपरोक्त प्रकरणों का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा संज्ञान लेकर जनपद की साइबर सेल को शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिसके क्रम में शिकायतकर्ता डॉ0 श्री आर0के0 अग्रवाल के ₹ 49,000/- एवं श्रीमती सुनीता देवी के साथ हुयी ऑनलाइन ठगी के ₹ 99,999/- के सम्बन्ध में जनपद की साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये नियमानुसार सम्बन्धित पैमेन्ट गेटवे /बैंक नोडल से पत्राचार कर उपरोक्त व्यक्तियों की सम्पूर्ण धनराशि को उनके खातों में वापस करायी गयी। जो कि आवेदकों के खातों में प्राप्त हो चुकी है। जिसके सम्बन्ध में आवेदकों द्वारा पौड़ी पुलिस का धन्यवाद किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की आम जनमानस से अपीलः-
◆ किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहें।
◆ किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें।
◆ अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब्स ऑफर से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक ना करें।
◆ अन्जान QR Code स्कैन ना करें।
◆ जागरूक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरूक करें।
◆ यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना एवं साईबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें।
साइबर पुलिस टीमः-
1. निरीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह खोलिया (प्रभारी साईबर सैल)
2. उपनिरीक्षक श्री जयपाल सिंह चौहान
3. मुख्य आरक्षी 210 ना0पु0 उत्तम सिंह
4. आरक्षी 284 स0पु0 अरविन्द राय
5. महिला मुख्य आरक्षी 194 ना0पु0 विमला नेगी।