सीएम धामी ने लिया संज्ञान, पिता के इलाज के लिए चंदा मांग रही दो बेटियों के मामले पर दिया मदद का आश्वासन
पिता के इलाज के लिए चंदा मांग रही दो बेटियों के मामले पर सीएम धामी ने संज्ञान लिया है । सीएम धामी ने डीएम को पीड़ित परिवार के इलाज के लिए तुरंत मदद के निर्देश दिए । इसके बाद एसडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट ने 1 लाख रुपए की तुरंत मदद की । साथ ही सीएम राहत कोष से मदद का आश्वासन दिया है ।
पैसों की कमी के कारण मौत से जूझ रहे गोपाल को नही मिल पा रहा उचित इलाज़
प्रदेश के हल्द्वानी निवासी गोपाल शर्मा की पत्नी और दो छोटी बेटियां हैं। गोपाल को कुछ दिन पहले ही पता लगा कि उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया था। तुरंत ही उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए । डॉक्टरों ने जांच के बाद गोपाल को निजी हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया । जहाँ इलाज में लगभग 2 लाख रूपये का खर्च हुआ। बाद में बिगड़ती हुई स्थिति को देखते हुए और स्पेशलिस्ट डॉक्टरों व् उपकरणों की कमी के चलते गोपाल शर्मा को दिल्ली रेफर कर दिया गया।दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में गोपाल शर्मा इलाज चल रहा है। अब तक वहां भी उनकी दो सर्जरी हो चुकी हैं, लेकिन उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है । वे अभी भी आईसीयू में भर्ती हैं। गोपाल शर्मा की पत्नी दिन रात उनकी देखभाल में लगी हुई है। उनकी 7 और 8 वर्षीय दो बेटियां पिता के इलाज में मदद की गुहार लगा रही हैं। फिलहाल गोपाल मौत से जंग लड़ रहे हैं लेकिन पैसा नहीं होने के कारण उन्हें उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है।
सीएम धामी ने दिए निर्देश
हल्द्वानी में पिता के इलाज के लिए दो मासूम बेटियों द्वारा चंदा मांगने की जानकारी सोशल मीडिया के ज़रिए सरकार को प्राप्त हुई थी। इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए मरीज़ गोपाल शर्मा के इलाज हेतु उचित इंतज़ाम किए गए व उपचार में कोई दिक्कत ना आए, इसके लिए स्वास्थ्य सचिव को जरूरी दिशा-निर्देश दे दिए गए ।