Read Time:1 Minute, 9 Second
मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया
आज गणेश जोशी ने आज मसूरी विधानसभा से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पूर्व उन्होने गढ़ी कैंट स्थित टपकेश्वर महादेव में पूजा अर्चना किया ।
उन्होंने कहा कि मसूरी विधानसभा से इस बार भाजपा 21 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से जीत दर्ज करेगी। भाजपा एक बार फिर जीत का परचम लहराएगा।
यह बात उन्होंने आज नामांकन दर्ज करवाने के दौरान मसूरी विधायक व मौजूदा सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कही। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जोशी के समर्थन में नारे लगाए। उनके साथ भाजपा महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, मेयर सुनील उनियाल गामा, पार्षद भूपेंद्र कठैत आदि मौजूद थे।