बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) बीते कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस बीच शनिवार को जैकलिन की सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) के साथ एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद जैकलिन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में जैकलिन ने देश और देश की जनता के भरपूर प्यार मिलने की बात कही और साथ ही कहा कि इस मुश्किल वक्त में उन्हें सभी के साथ की जरूरत है। वहीं जैकलिन ने ये भी कहा कि उनके पर्सनल स्पेस वाली फोटोज शेयर न करें।
जैकलिन ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘इस देश और यहां की जनता ने मुझे हमेशा अपार प्यार और सम्मान दिया है। इसमें मीडिया के मेरे दोस्त भी शामिल हैं, जिनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है। मैं इस समय मुश्किल दौर से गुजर रही हूं, लेकिन मुझे यकीन है कि मेरे दोस्त और फैन्स इस में मेरा साथ देंगे।’