
लंढौरा चमन लाल महाविद्यालय में गांधी जयंती के उपलक्ष में सांस्कृतिक समिति एवं एन.एस.एस समिति के संयुक्त तत्वाधान में गांधी पखवाड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
लंढौरा चमन लाल महाविद्यालय में आज दिनांक 29 सितंबर 2023 को गांधी जयंती के उपलक्ष में सांस्कृतिक समिति एवं एन.एस.एस समिति के संयुक्त तत्वाधान में गांधी पखवाड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री राम कुमार शर्मा ने सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यह सार्वजनिक रूप से देश एवं समाज के उत्थान के लिए तत्पर रहते थे। तत्पश्चात पंडित रामकुमार शर्मा ने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ अपने हाथों से महाविद्यालय के प्रांगण एवं महाविद्यालय के बाहर झाड़ू लगा करके किया। रामकुमार जी ने कहा कि कोई छोटा या बड़ा नहीं है। स्वच्छता हम सभी के लिए आवश्यक है, अनिवार्य है। शारीरिक स्वच्छता, घर की स्वच्छता, समाज की स्वच्छता और देश की स्वच्छता। हम हर क्षेत्र में स्वच्छता को अलग-अलग रूपों में देख सकते हैं- चाहे वह समाज में फैले कूड़ा -करकट से स्वच्छता हो अथवा बुराई से स्वच्छता। हर जगह हमें स्वच्छता से लाभ ही होता है। स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. दीपा अग्रवाल, डॉ. श्वेता, डॉ. नीतू अग्रवाल, डॉ. तरुण गुप्ता, डॉ. मोहम्मद इरफान डॉ. हिमांशु, श्री आशुतोष शर्मा, डॉ. विधि त्यागी आदि एवं छात्र-छात्राएं सम्मिलित रहे।